स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
RTO उमरिया की सरप्राइज विजिट मचा हड़कंप वैध डाक्यूमेंट्स पेश करने दिया गया अल्टीमेटम
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत कंचनपुर में संचालित ओपनकास्ट कोल माइंस क्षेत्र में कार्यरत सिद्धेश्वर इंफ्रा,बघेल इंफ्रा एवं साईं इंफ्रा के अधीन चल रहे वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर वाहनों के वैध डॉक्यूमेंट मौके पर नहीं पाए गए।
जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा तीनों फर्म के जिम्मेदार अधिकारियों को 3 दिवस के अंदर फर्म के अधीन चल रहे सभी वाहनों के वैध दस्तावेज पेश करने का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही वाहनों की छमता अनुसार परिवहन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने कहा है कि जिले में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।