25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

RTO उमरिया की SECL नौरोजाबाद क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही जप्त किए गए 3 वाहन

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत SECL की कोयला खदाने संचालित है। जोहिला अड़ा के कंचन ओपनकास्ट माइंस में खुलेआम शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी उमरिया संतोष पॉल के द्वारा 8 मई को सरप्राइज ...

Photo of author

आदित्य

RTO उमरिया की SECL नौरोजाबाद क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही जप्त किए गए 3 वाहन

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत SECL की कोयला खदाने संचालित है। जोहिला अड़ा के कंचन ओपनकास्ट माइंस में खुलेआम शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी उमरिया संतोष पॉल के द्वारा 8 मई को सरप्राइज विजिट कर वाहनों के दस्तावेज जमा करने के लिए सिद्धेश्वर इंफ़्रा, बघेल इंफ़्रा एवं साई इंफ़्रा कंपनी को निर्देश दिए गए थे।लेकिन जब उक्त कंपनियों के द्वारा 20 दिन गुजर जाने के बाद भी डॉक्यूमेंट पेश नही किए गए तब आज जिला परिवहन अधिकारी ने 3 वाहनों को जप्त किया कर लिया है।जिसमे 2 वाहनों के टैक्स नही जमा है जबकि एक वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाया जा रहा था।

error: NWSERVICES Content is protected !!