- झाडफूंक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया था शिकार,
- मुख्य आरोपी के पास से जंगली जानवरो के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस हुआ बरामद
- वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर हुई कार्यवाही,
- पकड़े गए आरोपी के साथ वन कर्मियों ने की मारपीट, शरीर मे मारपीट के निशान दे रहे मारपीट की घटना को अंजाम देने की गवाही…
वन व वन्य प्राणियों से घिरे आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल संभाग के उमरिया जिले के घुनघुटी वनपरिक्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में शहड़ोल वन विभाग ने वन विभाग ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर शहडोल की वन विभाग की टीम ने 3 ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो अपने शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी मनाने के लिए किया करते थे ,इतना ही नही वन्य प्राणी का शिकार झाड़फूंक व शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया करते थे, घर की तलाशी के दौरान वन्य जीवों के भालू जंगली सुअर के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए है । वही पकड़ एगें आरोपी करुणेंद्र के साथ वन विभाग के द्वारा टार्चर कर मारपीट किया गया, आरोपी के शरीर मे मारपीट के निशान इस बात की गवाही दे रहे की उसके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार करते हुए मारपीट की गई, वही वन विभाग के अधिकारी मारपीट की घटना को सिरे खारिज करते हुए मारपीट नही किए जाने की बात कह रहे है।
शहडोल जिले में वन विभाग की सूचना पर वन्य जीवों के शिकार के मामले में शहडोल शहर में रहने वाले एक व्यक्ति करुणेंद्र सिंह के घर छपामार कारवाही की हैं। घर की तलाशी के दौरान भालू जंगली सुअर के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए, वन प्राणियों के शिकार के मामले में वन विभाग ने शहड़ोल वन विभाग ने मुख्य आरोपी करुणेंद्र सिह के खिलाफ वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया , साथ ही आरोपी करुणेंद्र के साथ चीतल का शिकार कर उसका मांस खाने वाले आरोपी अभय राज सिह, जयंत सिह उर्फ मिंटू को भी वन विभाग शहड़ोल ने गिरफ्तार किया है। वन प्राणियों के शिकार के मामले में
वन विभाग ने अभी तक तीन लोग करुणेंद्र सिह, अभय राज सिह, रौगढ़ निवासी जयंत सिह उर्फ मिंटू के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ल अपने शौख पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी मनाने के लिए किया करते थे ,इतना ही नही वन्य प्राणी का शिकार झाड़फूंक व शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया करते थे, वन विभाग ने यह कार्यवाही वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर शहडोल की वन विभाग की टीम ने कारवाही की है।
वही इस मामले में आरोपी करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने हिरासत में लेकर पूछतांछ की और उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था , करुणेंद्र के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के लोगों ने करुणेंद्र सिंह के साथ मारपीट की शरीर मे चोट निशान पाए गए हैं। वही वन विभाग के अधिकारी मारपीट की घटना को सिरे खारिज करते हुए मारपीट नही किए जाने की बात कह रहे है।