Damoh News: जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र विभागीय एमपीटास पोर्टल पर आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2022 निर्धारित है तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 जनवरी 2023 संभावित है।
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग दमोह ने बताया विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति (बैगा, भारिया, सहरिया), गैर-अधिसूचित घुमक्कड एवं अर्ध्द घुमक्कड समुदाय (डीएनटी/एन/एसएनटी) के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिये भूमि दान की हो) वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रांसजेन्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके, इस हेतु आवश्यक है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु अधिक से अधिक छात्र-छात्रायें विभागीय जनजातीय कार्य विभाग के एमपीटास पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
एमपीटास पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर :
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विदयार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग दमोह ने बताया जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी पात्र विदयार्थी आवेदन कर सकेंगे। अनु. जनजाति वर्ग के सभी पाठयक्रम हेतु नवीन एवं नवीनीकरण के विदयार्थी एमपीटास पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विदयार्थी एमपीटास पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित जाति तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विदयार्थी एनआईसी 2.0 पोर्टल पर आवेदन करने जिले के सभी महाविद्यालयों के संस्था प्रमुखों से उक्त संबंध में सभी विदयार्थियों को अवगत करने के लिये कहा है।