सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर तिघरा बांध में गिरा युवक
तिघरा बांध पर सेल्फी ले रहे युवक का फिसला पैर।
बांध में गिरने से वह मौजूद युवकों ने गिरता देख किया रेस्क्यू।
रेस्क्यू कर युवकों ने निकाला बाहर युवक की बचाई जान।
ग्वालियर जिले तिघरा थाना क्षेत्र की घटना।
ग्वालियर के तिघरा बांध में एक युवक उस समय गिर गया जब वह बांध के किनारे पर खड़े होकर अपनी सेल्फी ले रहा था। अचानक उसका पैर फिसला गया और युवक गहरे पानी में गिर गया। युवक को गिरता देख वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू किया और लोहे टेबल में रस्सी बांधी और पानी मे डालकर किसी तरह युवक को बचाया। वही इस पूरी घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमे कुछ लोग युवक को टेबल से रस्सी बांधकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं गौरतलब है कि इन दिनों तिघरा बांध में पिकनिक मनाने वालों की भारी तादाद आती है। यहां लोग नशे आदि भी करते हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। गनीमत ये रही कि इस युवक को तुरंत ही बचा लिया गया। जिससे इसकी जान बच गई।
सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर तिघरा बांध में गिरा युवक pic.twitter.com/IJeLndTzyz
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 5, 2024