- कारोबारी को लिंक पर क्लिक कर ओटीपी डालना महंगा पड़ा बैंक अकाउंट से कटे रुपए
- 4 महीने पहले ही कारोबारी ने क्रेडिट कार्ड बनवाया था
- क्रेडिट कार्ड में से ₹800 की राशि काटी थी
- जिसे प्राप्त करने के लिए कारोबारी ने लिंक पर क्लिक किया था
- कारोबारी को अननोन नंबर से आया था फोन कॉल
- साइबर सेल नंबर के आधार पर कर रहा है जांच पड़ताल
- दो बार में कारोबारी के बैंक अकाउंट से कटे 49 हजार 300 रुपए
- राऊ थाना क्षेत्र में रहते हैं आनंद नामक कारोबारी
इंदौर में पुलिस और साइबर अपराध को रोकने के लिए तमाम अधिकारी कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी जोन स्तर पर बनी साइबर सेल में साइबर की शिकायतें बढ़ती हुई नजर आ रही है और ऐसे ही एक कारोबारी के साथ साइबर अपराध घटित होने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है…।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले आनंद नामक कारोबारी निजी काम से बाहर जा रहे थे कि तभी उन्हें उनके मोबाइल पर एक फोन आया कि आपके द्वारा जो क्रेडिट कार्ड बनाया गया है उसमें से जो राशि काटी है उसको रिटर्न पाने के लिए आपके पास एक लिंक आएगी उसे लिंक के माध्यम से आपके कटे हुए रुपए आपको वापस मिल जाएंगे इसके बाद कारोबारी ने प्रयास किया और लिंक पर क्लिक करने के बाद दो बार में मिले ओटीपी के माध्यम से कारोबारिक बैंक अकाउंट से 49 हजार ₹300 की राशि अचानक से कट गई जिसके बाद पूरे मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर जो बैंक अकाउंट में रुपए हस्तांतरित हुए हैं उसे चीज करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कारोबारिक रुपए वापस दिलाई जा सके…।