Shivraj Singh Chauhan : इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गा दास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगरपालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया पुलिस उपमहानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मानव जीवन का लक्ष्य हम कर्तव्य पथ पर चलकर भी प्राप्त कर सकते हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य है परम पिता परमेश्वर को प्राप्त करना और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सनातन धर्म में भक्ति मार्ग, ज्ञान मार्ग व कर्म मार्ग बताये गये है। उन्होने कहा कि यदि हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा व लगन से बिना किसी फल की इच्छा से इमानदारी से करें तो इस कर्म मार्ग के माध्यम से भी परम पिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि चिकित्सक को मरीज का इलाज अच्छी तरह करना चाहिए तथा शिक्षक को बच्चों को पूरी इमानदारी से पढ़ाना चाहिए। सभी लोग अपना कर्तव्य बेहतर तरीके से करेंगे तो प्रदेश का विकास होगा और नागरिकों का कल्याण भी होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों की भलाई के लिये कार्य कर अपना कर्तव्य पूरा कर रही है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों लोग लाभान्वित हो रहे है।
नागरिकों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भजन सुनाया
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक भजन गाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने ‘‘राम नाम सुखदायी’’ व ‘‘हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे’’ भजन सुनाया, जिस का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया और भजनों पर झूमते रहे।
इन नवदम्पत्तियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया आशीर्वाद
इस अवसर पर जिन नवदम्पत्तियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से नीचे उतर कर आशीर्वाद प्रदान किया, उनमें अंशिता-शुभम सोनी, पूर्णिमा-अकलेश, नेहा-रवि माली, राधिका-महेन्द्र, शिवानी-राहुल, प्रियांशी-आशीष, मेघा-पंकज, किरण-जितेन्द्र, रजनी-करण, भारती- इन्दर तथा भूरी गजराज शामिल है।
नवदम्पत्तियों को भेंट किये ये उपहार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवदम्पत्तियों को जिला प्रशासन द्वारा जो उपहार भेंट किये गये, उनमें 11 हजार रूपये राशि का चैक, रंगीन टीवी, रेडियो, दीवार घड़ी, पलंग, प्रेस, एक गद्दा, दो तकिये, दो चादर, चार तकिये कवर, साड़ी ब्लाउज पेटीकोट, चूड़ी, ओढ़नी, श्रृंगार सामग्री, फायबर की छः कुर्सी टी टेबल के साथ, चाँदी के आभूषण-बिछिया, माथा टीका, मंगलसूत्र, बर्तन-छः थाली, छः गिलास, छः प्लेट, एक कढ़ाई, बारह कटोरी, बारह चम्मच, एक परात, एक बड़ा चम्मच, एक झारा, बाल्टी, बेलन, पाटा, जग, एक प्रेशर कुकर, टेबल फेन, सिलाई मशीन तथा डायनिंग टेबल के साथ छः कुर्सी का सेट नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया।