100 डॉयल में ड्यूटीरत पुलिस कर्मी पर लगा शराब के नशे में फरियादी के साथ अभद्रता करने का आरोप - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

100 डॉयल में ड्यूटीरत पुलिस कर्मी पर लगा शराब के नशे में फरियादी के साथ अभद्रता करने का आरोप

फरियादी से की अभद्रता, हुई शिकायत पुलिस कर्मी पर शराब के नशे में धुत रहने का लगा आरोप अनूपपुर। 100 डॉयल के पुलिस कर्मी ने फरियादी से अभद्रता की। 100 डॉयल के पुलिस कर्मी ने नशे में धुत होकर फरियादी ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

100 डॉयल में ड्यूटीरत पुलिस कर्मी पर लगा शराब के नशे में फरियादी के साथ अभद्रता करने का आरोप
  • फरियादी से की अभद्रता, हुई शिकायत
  • पुलिस कर्मी पर शराब के नशे में धुत रहने का लगा आरोप

अनूपपुर। 100 डॉयल के पुलिस कर्मी ने फरियादी से अभद्रता की। 100 डॉयल के पुलिस कर्मी ने नशे में धुत होकर फरियादी से अभद्रता की हैं। जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से की हैं।

शिकायत में प्रांसू गुप्ता ने बताया कि अमृत राज सिंह ने मेरे पैसा के लेन देन को लेकर मारपीट की थीं। जिसका शिकायत मैंने 100 डॉयल में किए था। जिस पर रात लगभग 10.30 बजे 100 डॉयल वाहन क्रमांक एमपी 04 पीए 5766 में पुलिस कर्मी अमृत लाल के द्वारा मुझे फोन कर के जिस व्यक्ति से लड़ाई हुई है, उसके घर के पास बुलाया गए। जहां मेरे साथ पुलिस कर्मी अमृत लाल ने अपशब्दो का प्रयोग कर अभद्रता की और मुझे धक्का देते हुए मेरी बाइक की चाभी छीन लिए। प्रांसू ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 100 डॉयल में आए पुलिस कर्मी अमृत लाल शराब में नशे में थे और उल्टा ही मुझे थाने लेकर बंद करने की बात कहने लगा। जिस पर स्थानीय लोगो के पहुंचने के बाद उन्होने मेरी बाइक मुझे वापस की गई। जहां पुलिस कर्मी की अभद्रता पर प्रांसू गुप्ता ने उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई हैं।

वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया की शिकायत मिलते ही मामले की जांच एसडीओपी अनूपपुर को सौंप दी गई, जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!