Pathan : बॉलीवुड में खान बंधुओं का दबदबा बरक़रार हैं खान बंधुओं के आगे अच्छे अच्छे एक्टर नही टिकते हैं लेकिन इनदिनों मध्य प्रदेश में खान बंधुओं की फिल्मे औधे मुंह गिर रही है,हाल ही में आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मुखर हो गए थे और ट्वीट कर कहा था की किसी धर्म विशेष को टारगेट करना ठीक नही है अब किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फ़िल्म पर भी रिलीज होने से पहले मध्यप्रदेश में बैन होने का खतरा मंडराने लगा है.
क्या हैं पूरा मामला ;
दरअसल पूरा मामला किंग खान की २५ जनवरी को रिलीज होने वाली फ़िल्म पठान यशराज फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फ़िल्म पठान जो की भारतीय सिनेमाघरों में २५ जनवरी को रिलीज होने वाली है फ़िल्म के गाने बेसरम रंग में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग के कपड़े पहन कर फिल्माए गए गाने को लेकर हैं,फ़िल्म रिलीज होने से पहले 12 दिसंबर को फ़िल्म के गाने को शाहरुख़ खान ने यू टयूब लिंक शेयर किया है,
https://twitter.com/iamsrk/status/1602173942654910464?t=DmoFrV1pKfBEZ6orZ5vdag&s=19
मध्यप्रदेश में बैन हो सकती है पठान
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कैप्शन लिखा हैं फ़िल्म पठान के गाने में टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा वेहद आपतिजनक हैं और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है.गाने के दृश्यों व् वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फ़िल्म को मध्यप्रदेश में अनुमती दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय होगा.
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1602935162039570433?t=DplNlfbwkxYlGuNyQWZP-w&s=19
यह कोई पहला मामला नही हैं जब फिल्मों को मध्यप्रदेश में बैन या बायकाट की मार न झेलनी पड़ी हो अभी हाल ही में आमिर खान सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हुए थे और उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को बैन तो मध्यप्रदेश में नही किया गया था लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बयान बाजी के बाद बायकाट की मार जरुर झेलनी पड़ी थी.