25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Shahdol News :कलेक्टर के नाम चपरासी को सौपा गया ज्ञापन वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

Shahdol News :हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाली जिले की सबसे प्रमुख नगर परिषद बकहों में सीएमओ के नहीं रहने को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गई है. सीएमओ नगर परिषद में लंबे समय से शासन की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Shahdol News :हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाली जिले की सबसे प्रमुख नगर परिषद बकहों में सीएमओ के नहीं रहने को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गई है. सीएमओ नगर परिषद में लंबे समय से शासन की हितग्राही योजनाएं नहीं आने व कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित होने से आक्रोशित लोगों ने परिषद का घेराव कर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विरोध जताया है. नाम नगर परिषद पटवाल ने कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर अनूठा विरोध व्यक्त किया है।

चपरासी को सौपा गया ज्ञापन :

जिले की नगर परिषद  बकहो में पदस्थ सीएमओ प्रभात बरकड़े लंबे समय से नगर परिषद में नही आ रहे ,लाभकारी योजनाए प्रभावित हो रही साथ ही कार्याललय कार्य प्रभावित होने के साथ साथ लोगो की समस्याओं का निराकरण भी नही हो रहा , आए दिन लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा रहा ,इसी बात से नाराज स्थानीय लोगो ने संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध जताते हुए नगर परिषद का घेराव कर नारे बाजी करते हुए सीएमओ को नियमित रूप से रोजाना नगर परिषद आने की मांग को लेकर कलक्टर के नाम नगर परिषद के चपरासी को ज्ञापन सौंपा।

Shahdol News :मुख्यमंत्री के नाम चपरासी को सौपा गया ज्ञापन वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

नगर परिषद् में भर्ती प्रक्रिया भी संदेह के घेरे में :

आपको बता दे कि नगर परिषद बकहो में पदस्थ सीएमओ के पास एक और नगर पालिका का प्रभार है ,जिसके चलते वे ज्यादातर समय नगर पालिका धनपुरी में देते है। शायद यही कारण कि वे  बकहो नगर परिषद कम जाते है।  जिसको लेकर लोग नाराज है। इसके अलावा बकहो नगर परिषद में  संविलियन भर्ती निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि यह पूरा मामला नगर परिषद में भर्ती प्रक्रिया और ठेकेदारी प्रथा करने से जनता आक्रोशित नजर आई जनता की मांग कुछ इस प्रकार है कि संविलियन भर्तियों की भर्ती निरस्त की जाए और नगर परिषद में होने वाले ठेका संबंधित कार्यों को निरस्त करने की मांग की गई। संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी  दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे

यह भी पढ़े : Suspension : एक साथ साथ प्रदेश के तीन-तीन CMO हुए निलंबित ये था कारण

 

error: NWSERVICES Content is protected !!