हरदा शहर के छिपानेर रोड पर स्थित कीटनाशक की दुकान पर देर रात को आग लग गई थी । जिसकी वजह से दुकान के अंदर की कीटनाशक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। दुकान संचालक के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुकान मालिक शुभम ने बताया कि उन्हें रात करीब 3:15 बजे के आसपास घटना का पता चला।
हालांकि नकाबपोश महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है । पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।