फिल्म बंटी- बबली की तर्ज पर पुलिस ने एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया है जो नकली शादियां कर लोगों से रुपए ऐंठने का काम करता था। इस जोड़े की खासियत है खुद पति अपनी पत्नि का भाई बनकर लोगों के साथ झूठी शादी कराता और रुपए ऐंठने के बाद मौका पाकर पत्नि को वापस ले आता।
थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि 19 जून को ममताबाई निवासी बिटनेरा ने अपनी लडकी दीपिका पति निखिल सावले निवासी मोगरगाँव हाल निवासी कुन्दा नगर खरगोन जो अपने पति निखिल सावले के साथ रहती थी, अपने घर से 15 जुलाई को बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पत्नी का भाई बनकर पति करवाता था फर्जी शादी खरगोन से बंटी-बबली गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस व गुमशुदा की मां ममताबाई ने अपने दामाद पर ही शंका जाहीर की थी। गुमशुदा दिपीका को दस्तयाव करने पर उसने चौंकाने वाला खुलास किया। दिपीका ने बताया कि पति निखिल सावले ने अपने साथियों रोहित सोलंकी निवासी रहीमपुरा, एडु मामा निवासी गाँधीनगर, सकुबाई निवासी रहीमपुरा, निर्मल आर्य निवासी गुजारी के द्वारा षडयंत्र कर दीपक निवासी टोकर राजस्थान को 02 लाख रुपये लेकर दिपक से शादी करा दी थी। कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद दीपक के भाई का एक्सीडेन्ट का बताकर उसे वहां से ले आए थे। निखिल सावले ने अपनी सांस ममता को झूठी जानकारी देकर पुलिस में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उक्त प्रकरण संज्ञान मे आते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी निखील सावले और लूटेरी दुल्हन दिपीका को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा व शेष आरोपीयो की तलाश जारी है।