व्यापारियों ने सड़क पर सामान रखकर किया जाम सभापति देवास ने दिया गुलाब - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

व्यापारियों ने सड़क पर सामान रखकर किया जाम सभापति देवास ने दिया गुलाब

देवास में आज नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन गुलाब के फूल लेकर अतिक्रमण अमले के साथ निकले। गौरतलब है कि देवास के मुख्य बाजार में एमजी रोड पर अक्सर वाहनों के कारण जाम लगा रहता है। त्यौहारों ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

व्यापारियों ने सड़क पर सामान रखकर किया जाम सभापति देवास ने दिया गुलाब

देवास में आज नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन गुलाब के फूल लेकर अतिक्रमण अमले के साथ निकले।

गौरतलब है कि देवास के मुख्य बाजार में एमजी रोड पर अक्सर वाहनों के कारण जाम लगा रहता है। त्यौहारों में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इस मार्ग में व्यापारियों ने अपनी दुकानें आगे तक लगा रखी है जिस कारण रोड संकरा हो जाता है और जाम लग जाता है।

व्यापारियों ने सड़क पर सामान रखकर किया जाम सभापति देवास ने दिया गुलाब

इन सभी परिस्थितियों से निपटने के लिये नगर पालिक निगम का अमला अतिक्रमण हटाने के लिये देवास के मुख्य मार्ग में पहुंचा है जिसमें नगर निगम सभापति रवि जैन कार्रवाई के पूर्व गुलाब के फूल देकर कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करते देखे जा रहे हैं।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!