उमराह के नाम पर महाराष्ट्र की टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने ठग लिए 12 लाख - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

उमराह के नाम पर महाराष्ट्र की टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने ठग लिए 12 लाख

Sub Editor

उमराह के नाम पर महाराष्ट्र की टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने ठग लिए 12 लाख
whatsapp

हज यात्रा के नाम पर टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर ने ठगे 12 लाख रुपए,मामला दर्ज या अल्लाह हज के नाम पर भी ठगी:- महाराष्ट्र के हज टूर ट्रैवेल्स के संचालक ने अनुपपुर के दंपत्ति से हज के नाम पर ठगे 12 लाख, मामला दर्ज

अनूपपुर ।मुश्लिम धर्म मे हज का बड़ा महत्व है, उसी हज के नाम पर ठगी करने वालो को दोजत में भी जगह नही मिलेगी ऐसा माना जाता है। ऐसा ही हज के नाम पर ठगी का एक मामला अनूपपुर जिले में सामने आया है,जहां एक महाराष्ट्र के टूर एन्ड ट्रेवल्स कंपनी वाले ने एक दंपत्ति से हज के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी किसी और ने नही बल्कि मुश्लिम समुदाय के ही महाराष्ट्र के एक शख्स ने की है।
जिसकी शिकायत दंपत्ति ने पुलिस से की पीड़ित दम्पप्ति की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने ठगी करने वाले उक्त टूर एन्ड ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

उमराह के नाम पर महाराष्ट्र की टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने ठग लिए 12 लाख

अनूपपुर जिले के बिजुरी निवासी सकीर अहमद के साथ हज के नाम पर ठगी हो गई है। दअसल हज यात्रा पर जाने के अलफलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर के प्रोपराइटर सैयद तनवीर उल्लाह निवासी याकूब पटेल चौक अकोट जिला अकोला महाराष्ट्र से फोन पर संपर्क करते हुए हज यात्रा के लिए 12 लाख रुपए स्वयं तथा पत्नी कुरैशा बेगम के लिए दिए , इसके बाद 8 जून को हज यात्रा के लिए मुंबई से प्लेन से यात्रा का समय बतलाया गया जिसके अनुसार मुंबई पहुंचे, जहां पहुंचने पर 2 दिन तक प्लेन रद्द होने की बात कह कर उन्हें घुमाया गया, इसी तरह छत्तीसगढ़ के यात्री भी उन्हें मिले जिनके साथ भी टूर ट्रेवल्स के संचालक के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए रुपए लेने के बाद उन्हें लगातार झूठ बोला जा रहा था, जिससे परेशान होकर सकीर अहमद पत्नी के साथ अपने घर लौट आए, और मामले की शिकायत शकीर अहमद ने बिजुरी थाना में की उनकी शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने अल्फलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर के संचालक सैय्यद तनवीर जो कि महराष्ट्र के अकोला के रहने वाले है उनके खिलाफ धारा 420, 406, 409 के तहत मामला दर्ज कर, मामले की जांच कर रहीं है।

वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि फरियादी की शिकायत में मामला पंजीबद कर लिया गया है आरोपी की तलाश जारी है

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।