25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News : तहसीलदार की गाड़ी को तेज और अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार ठोकर

MP News : बीती देर तहसीलदार की गाड़ी को डम्पर ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। तहसीलदार व अन्य अधिकारी बॉयपॉस रोड स्थित एक वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वेयर हाउस के बाहर सड़क पर सभी के वाहन ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP News : बीती देर तहसीलदार की गाड़ी को डम्पर ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। तहसीलदार व अन्य अधिकारी बॉयपॉस रोड स्थित एक वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वेयर हाउस के बाहर सड़क पर सभी के वाहन खड़े थे तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे पार्थ कम्पनी के डंपर ने टक्कर मार कर तिन वाहनों को छतीग्रस्त कर दिया।

MP News : तहसीलदार की गाड़ी को तेज और अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार ठोकर

सड़क किनारे खड़ा था तहसीलदार का वाहन:

गुरुवार देर रात्रि तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी बॉयपॉस रोड स्थित एक वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान तहसीलदार का वाहन सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार डंफर ने तहसीलदार के वाहन सहित दो अन्य अधिकारीयो के निजी वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनो का अगला, पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में बैठे फूड इंस्पेक्टर अमृता भट के पति और बालक को मामूली चोटे आई है। गनीमत रही कि घटना के समय सभी अधिकारी घटना स्थल पर स्थिति वेयर हाउस का निरीक्षण करने वेयर हाउस में मौजूद थे। नही तो बड़ी घटना हो सकती थी।

ठोकर मार ड्राइवर हुआ मौके से फरार :

टक्कर मारने के बाद डंफर का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। तहसीलदार ने पुलिस को जानकारी दी। वही वाहन को जप्त कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। डंफर पार्थ कंपनी का बताया जा रहा शहर में लगातार दौड़ रहे डंपरो से आए दिन हादसे में इजाफा हो रहा। गौरतलब है की बीते 24 घंटों में हरदा में हुए दो अलग सड़क मामलों में 5 लोगो की जान जा चुकी है।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा :

सूत्रों से मिली जानकारी में बायपास रोड पर स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण करने उपस्थित तहसीलदार, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं अन्य उपस्थित के खड़े वाहनों को एक डम्पर टक्कर मारता हुआ निकला। यहां सोचने बाली बात यह है कि जब डंपर चालक शासकीय अधिकारियों को भी खुले आम टक्कर मार रहे हैं तो सड़क पर चल रहे आम चालकों की क्या बात है। अधिकारियों के वाहन को खुले आम टक्कर मारने वाले डंपरों के दुस्साहस के चलते यहां ये सवाल लाजिमी हो गया है कि उन पटवारियों और अन्य की सुरक्षा का क्या होगा जो चौबीसों घण्टे रेत नाकौ पर पहरा साधन विहीन सेवाएं दे रहे है।

error: NWSERVICES Content is protected !!