मसूरपानी में सूने घर मे चोरी की वारदात | सोना-चांदी सहित नगदी पार
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उमरिया जिले के सभी ग्राम और नगर केंद्रों में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आज देर रात तक चला। जगह-जगह पर बड़े आयोजन भी किए गए हैं।
नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम मसूरपानी में जब आज शाम पूरा परिवार गणेश विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घर में ताला लगा करके गया हुआ था,तभी अज्ञात चोरों के द्वारा घर में सेंधमारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मसूरपानी में जगदीश तिवारी अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार्यक्रम में गए हुए थे।घर मे ताला लटकता देख अज्ञात चोरों के द्वारा घर मे घुसकर पूरे सामान को उलट पलट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चोरों के द्वारा घर में रखें सोना-चांदी सहित नगदी रकम को पार कर दिया गया है।
घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को डायल 100 के माध्यम से दी गई है। घटना स्थल पर नौरोजाबाद पुलिस पहुंच चुकी है।मामले की जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि नौरोजाबाद थानांतर्गत विंध्या,पिनौरा,नौरोजाबाद सहित कई लोकेशन्स में बीते कुछ माह हुई चोरी में चोरों के द्वारा लाखों की ज्वेलरी सहित नगदी रकम पार की गई है।चोरों का कोई भी सुराग अभी तक नौरोजाबाद पुलिस को नही मिल पाया है।