Shahdol Crime : युवक की मौत का खुला राज साली बन गई हत्या का कारण पढ़िए पूरी खबर
Highlights
- साली के साथ छेड़छाड़ करने वाले से पंगा लेना जीजा को पड़ा भारी,
- जीजा को साथियों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
- जीजा की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल । शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक जीजा को साली के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक से पंगा लेना महंगा पड़ की उसकी हत्या कर दी गई, शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए , हत्या करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल मृतक की साली पर आरोपी दिल दे बैठा था, और उसे अक्सर छेड़ता था, जिसको लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद हुआ था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने योजना बनाकर मृतक को गले चाकू घोप कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, और उसके शव को ठिकाने लगा दिया था, युवक की हत्या के बाद नाराज लोगो ने सड़क में जाम लगाकर दुकान व गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, जिस पर भी पुलिस ने आगजनी कर विरोध करने वाले 14 नामजद लोगो के खिलाफ व 8 से 10 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
अमलाई थाना क्षेत्र के ईटाभट्ठा निवासी राकेश दास पनिका की साली को वही के रहने वाले युवराज साहू मन ही मन पसंद करता था, जिसे अक्सर परेशान किया करता था ,जिसको लेकर राकेश व युवराज के बीच 14 सितम्बर की रात गणेश पंडाल के पास विवाद हो गया, जिससे आहत युवराज अपने तीन अन्य साथी कृष्णा यादव , सुजल महोबिया सहित संदीप पाल के साथ मिलकर उसे नुकीली चीज से गले पर वार कर हत्या कर दी, और उसके शव को पास के ही जंगलनुमा झाड़ियों में छिपा कर फरार हो गए ,
जब 17 तारीख को राकेश की झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में शव मिला तो नाराज परिजन व स्थानीय लोगो ने सड़क में जाम लगा हंगामा करते हुए एक कबाड़ की दुकान सहित एक फोर व्हीलर को में आग लगा दिया था, जिसके बाद एक्शन मूड में आई अमलाई पुलिस ने इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने में खुद की ताकत झोंक दी, और इस हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शाहू सहित उनके साथी कृष्णा यादव , सुजल महोबिया सहित संदीप पाल को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना व उसमे सहभागिता निभाना स्वीकारा के,हत्या करने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध अमलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। साथ ही पुलिस ने आगजनी कर विरोध करने वाले 14 नामजद लोगो के खिलाफ व 8 से 10 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
वही इस पुरे मामले शहडोल एसपी अमलाई पुलिस की बड़ी सफलता मानते हुए घटना के ब्रीफ कर घटना की जानकारी दी।