बैतूल में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने SI को किया निलबिंत दिए जांच के आदेश

बैतूल के मुलताई थाने में एक युवक को बंधक बनाकर टॉर्चर करने के मामले में एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर जांच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं । मुलताई बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट बेचने वाले अजय फरकाडे नाम के युवक को 18 सितंबर की रात मुलताई थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम ने नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में हिरासत में लिया था और मुलताई थाने ले गए थे । थाने के अंदर एक कमरे में अजय के दोनो हाथ खिड़की से बांधकर उसे लटका दिया गया और टॉर्चर किया गया ।

हालांकि अजय के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और उसे छोड़ दिया गया लेकिन बेवजह दिए गए इस टॉर्चर से परेशान अजय ने बैतूल एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी और जांच की मांग की थी । एसपी ने प्रारम्भिक तौर पर सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी है । एसपी के मुताबिक मामले में पुलिसकर्मियों के दोष साबित हुआ तो सख्त एक्शन लिया जाएगा ।

Exit mobile version