संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत परिजनों ने जताई जहर पिलाने की आशंका - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत परिजनों ने जताई जहर पिलाने की आशंका

Highlights आज इलाज के दौरान सीता मीणा नामक महिला की हुई मौत लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए जबरदस्ती जहर खिलाने के आरोप परिजनों का कहना ससुराल के लोग उनकी बेटी को मारते पीटते थे आज विदिशा जिले ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत परिजनों ने जताई जहर पिलाने की आशंका

Highlights

  • आज इलाज के दौरान सीता मीणा नामक महिला की हुई मौत
  • लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए जबरदस्ती जहर खिलाने के आरोप
  • परिजनों का कहना ससुराल के लोग उनकी बेटी को मारते पीटते थे

आज विदिशा जिले के कटिया घास नामक गांव की एक महिला सीता मीणा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं परिजनों ने उनकी बेटी की मौत के आरोप ससुराल वालों पर लगाए बेटी की मां का कहना है कि। उनकी बेटी सीता मीणा को उनका दामाद चार-पांच दिन पहले ही लिवा कर ले गया था मेरे मना करने के बाद भी वह ले गया और मेरी बेटी को मारा पीटा गया उसे जबरदस्ती जहर पिलाया गया जिससे आज इलाज के चलते उसकी बेटी की मौत हो गई है।

वहीं मृतका के भाई धर्मेंद्र मीणा का कहना है कि उनकी बहन सीता मीणा के ससुराल वाले उनकी बहन को हमेशा परेशान करते रहते थे बहन की शादी को 4 साल बीत चुके हैं परंतु 4 साल में उनकी बहन 2 महीने भी अपने ससुराल नहीं रुकी पहले भी ससुराल द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप की शिकायत रायसेन थाने में की जा चुकी है परंतु फिर भी उनकी बहन के ससुराल वाले लोग नहीं मान रहे हैं।

वहीं मृतका की माता का भी यही कहना है कि ससुराल वालों ने जबरदस्ती जहर पिला दिया और इलाज के चलते आज उनकी बेटी की मौत हो गई इस संबंध में जब मृतिका के पति मचल सिंह मीना से बात की गई तो उसका यह कहना था कि वह तो काम करने खेत पर गया था इसी दौरान उनकी पत्नी सीता मीणा ने जहर पी लिया और जिसे आज रात की चलती उसकी मौत हो गई है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!