Highlights
- राजमिस्त्री का काम करने आए युवक सदाब अली ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
- युवती की प्रेग्नेंट होने पर खुला राज तो मामले की कोतवाली में की शिकायत
- दुराचार करने वाले राजमिस्त्री गिरफ्तार
शहडोल/अजय : आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में इन दिनों भोली भाली नाबालिग बच्चियों को शादी जैसे लुभावने ऑफर देकर दुराचार के लगातार सामने आ रहे है, ताजा मामला शहडोल जिला मुख्यलाय से सामने आया है, जहा राज मिस्त्री का काम करने आया एक युवक सदाब अली ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का लुभावने प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुराचार करता रहा, इस बात का भंडाफोड़ तब हुआ जब युवती प्रेग्नेंट हो गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की जानकारी लगने पर पीड़िता ने परिजनों के साथ मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की , पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुराचार करने वाले राज मिस्त्री के खिलाफ दुराचार की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की है।
घर के राजमिस्त्री का करता था काम
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 16 साल की किशोरी के घर की मरम्मत करने आए राज मिस्त्री का काम करने वाला 20 वर्षीय युवक सदाब अली उर्फ सदाब अंसारी पिता नवाब अली निवासी पुरानी बस्ती, काम के दौरान किशोरी से मुलाकात हुई , वहा किशोरी के घर काम करता रहा और जब उसके माता पिता काम करने के लिए बाहर चले जाते तब मौके का फायदा उठाकर पहले तो किशोरी को लुभावने आफर देकर उसे अपने प्रेम जाले फंसा कर उसके साथ कई बार दुराचार करता रहा, इस दौरान किशोरी प्रेग्नेंट हो गई।
नाबालिग हुई प्रेग्नेंट
युवती के शारीरिक बदलाव को देख परिजनों को शंका हुई ,पूछताछ में चौकाने वाले वाक्या सामने आया तो युवती ने पूरी घटना क्रम परिजनों को बताया जिस परिजनों ने युवती के साथ कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की ,पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुराचार करने वाले राज मिस्त्री के खिलाफ दुराचार की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की है।
की जा चुकी है गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया की एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुराचार की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।