MP News : फर्जी किसान एप के जरिए किसानों से हो गई ठगी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP News : फर्जी किसान एप के जरिए किसानों से हो गई ठगी

खबरीलाल Desk

MP News : फर्जी किसान एप के जरिए किसानों से हो गई ठगी
whatsapp
  • साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का अनोखा तरीका।
  • फर्जी किसान एप के जरिए लोगों से ठगी।
  • लिंक क्लिक करते ही सिम बंद होने के बाद ई-सिम एक्टिवेट कर लेते हैं ठग।

MP News : दरअसल भिंड जिले में करीब आधा दर्जन लोगों के साथ अनोखी ठगी का मामला सामने आया है लोगों के मोबाइल व्हाट्सएप पर फर्जी पीएम किसान एप की लिंक भेजी जाती है और जैसे ही इस लिंक को क्लिक करते हैं तो उनके मोबाइल पर ओटीपी आती है और नेटवर्क चले जाने के बाद उपभोक्ताओं का आधार कार्ड भी ब्लाक कर दिया जाता है, जिसकी वजह से उपभोक्ता अपने थंब इंप्रेशन का उपयोग भी नहीं कर पाता है और इसी बीच साइबर क्राइम करने वाले ठग ई- सिम एक्टिवेट कर लेते हैं, जिसकी वजह से ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति का डाटा साइबर क्राइम करने वाले ठग उपभोक्ता का डाटा हेक कर लेते हैं और उनके बैंक अकाउंट से रुपए आसानी से निकाल लेते हैं

भिंड के इन लोगों ने साइबर पुलिस से की शिकायत!

जब हमारे चैनल की टीम मामले के गहराई तक पंहुची तो भिंड के गिर्राज तोमर एवं अमन झा के अलावा फर्जी किसान ऐप के लिंक के जरिया ।साइबर क्राइम ठगों के द्वारा कुछ अन्य लोग भी ठगी के शिकार नजर आए, ज्यादातर शनिवार को साइबर क्राइम के ठग लोगों के साथ ठगी का दे रहे अंजाम, ताकि उपभोक्ता रविवार को बैंक बंद होने की वजह से अपने साथ हुई ठगू को नहीं बचा पाता है।

फर्जी किसान ऐप की लिंक के जरिए ठगी को लेकर डीएसपी ने बताया!

डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक सिंह तोमर ने बताया कि भिंड जिले में लोगों के व्हाट्सएप पर भेजी गई फर्जी किसान ऐप की लिंक के जरिया ठगी का शिकार होने के मामले आए हैं, साइबर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, डीएसपी दीपक सिंह तोमर ने कहा कि लोग ऑनलाइन ठगी से बचें, किसी भी प्रकार की फर्जी लिंक को क्लिक न करें।

Madhya Pradesh भिंड
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!