सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगापुर हनुमान मंदिर के सामने शनिवार की दोपहर धौलपुर की ओर से ग्वालियर स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर दिल्ली से दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर ग्वालियर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, जैसे ही उनकी स्कूटी गंगापुर हनुमान मंदिर के सामने पहुंची तो तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को कुचल दिया।
जिससे घटनास्थल पर स्पेन्जा दोर्जे पुत्र पाशंज शेरपा निवासी ग्राम समाहन कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुखबहादुर नामक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल एवं मृतक को अस्पताल भेजा। मृतक का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी गई है। घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।