25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

देवास में पेंटागान कंपनी में ठेका मजदूर की मौत परिजनों ने काट दिया हंगामा

मजदूर की मौत के बाद कम्पनी में जमकर हुआ हंगामा, कम्पनी मालिक ने 7 लाख रुपए का चेक देकर प्रदान की आर्थिक सहायता Contract worker dies in Pentagon company in Dewas : औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

देवास में पेंटागान कंपनी में ठेका मजदूर की मौत परिजनों ने काट दिया हंगामा

मजदूर की मौत के बाद कम्पनी में जमकर हुआ हंगामा, कम्पनी मालिक ने 7 लाख रुपए का चेक देकर प्रदान की आर्थिक सहायता

Contract worker dies in Pentagon company in Dewas : औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील पिता शिवपाल तोड़ावाद निवासी जयसिंह नगर बीराखेड़ी के रूप में हुई है। जो पेंटागान कंपनी में ठेके पर काम कर रहा था।

ऑटो प्लग स्ट्रीम में झुलसा था युवक

घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय सुनील ऑटो प्लग स्ट्रीम के संपर्क में आने से झुलस गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक काम के दौरान अचानक तेज हिटिंग से मजदूर वहां लगे जालों में फंस गया, जिससे झुलसने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने काट दिया हंगामा

घटना के बाद मजदूर को जिला अस्पताल ले जाकर पीएम करवाया जिसके बाद परिजनों ने कंपनी पंहुचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर उपस्थित औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भी परिजनों को समझाया, लेकिन वे नही माने। करीब आधे घंटे तक हुए विरोध प्रदर्शन के बाद कम्पनी मालिक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 7 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

error: NWSERVICES Content is protected !!