- काफी संख्या में कथा सुनने पहुंच रहे श्रद्धालु
- कटनी व उमरिया जिले से भी कथा सुनने पहुंचे भक्त
डिण्डौरी/भीमशंकर साहू : मातृशक्ति की आराधना का पावन पर्व आश्विन नवरात्रि पूरे देश में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। यहां डिण्डौरी जिले में भी नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है।
शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शिवशक्ति चौक करौंदी में कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जाता है। इसी सिलसिले में इस वर्ष भी यहां देवी महापुराण का आयोजन किया गया है। यहां वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित गिरधारी शरण महाराज के द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन आज देवी के की चरित्रों और प्रसंगों का वर्णन किया गया।
जिसमें वृहस्पति, चंद्रमा व तारा की कथा, शुकदेव कथा सहित अन्य कथाओं का वर्णन किया गया। यहां कथा सुनने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित कटनी व उमरिया जिले से भी भक्त देवी भागवत महापुराण कथा सुनने पहुंचे।