धरती पर डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कुछ झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है और इसी वजह से उन्हें अपनी जान गंवाना पड़ती है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है यहां एक झोला छाप डॉक्टर की वजह से एक युवक की जान चली गई। डॉक्टर के द्वारा दो इंजेक्शन लगाने पर उसकी हालत बिगड़ गई।
सड़क पर शव रख किया गया चक्काजाम
जब परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृत के शव को सड़क पर रखकर चक्कर जाम कर दिया। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। वही पुलिस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
2 इंजेक्शन लगाते ही हुई मौत
दरसअल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के प्रगति नगर रेशममील में रहने वाले 24 साल के सुमित चौहान के पेट और सीने में अचानक से दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे लेकर पड़ोस में ही मवासी क्लीनिक के डॉ.मवासी सिंह सिकरवार पर लेकर पहुंची जहां उसने दवाई देते हुए दो इंजेक्शन युवक को लगा दिए और घर वापस भेज दिया जब वहां घर पहुंचा तो उसकी हालत ओर भी बिगड़ लगी।
हालात बिगड़ने पर ले गए अस्पताल
उसकी हालत बिगड़ देख परिजन तत्काल सुमित को सरकारी सिविल अस्पताल हजीरा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद परिजनों ने हजीरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
झोलाछाप पर लगा लापरवाही का आरोप
पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर हजीरा चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव को सड़क पर रखकर परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की खबर लगते ही पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों का आरोप था कि झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा लापरवाही से इलाज कर उसे गलत इंजेक्शन लगाए गए जिससे उसकी मौत हुई है।
झोलाछाप के खिलाफ मामला दर्ज
परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ FIR कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। कई घंटो चले इस चक्का जाम के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद परिजन मान गए और चक्का जाम खोल दिया।
झोलाछाप की क्लीनिक सील
फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 304 का मामला दर्ज कर उसके क्लिनिक पहुची तो डॉक्टर मौके पर नही मिला जिसके बाद पुलिस ने क्लीनिक को सील कर दिया है और सीएमएचओ को जानकारी देकर उसके द्वारा किए जा रहे अवैध रूप से इलाज की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है।