MP News : 49 लाख की ठगी के मामले में तंजिनिया के 2 नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार
ठगी के एक मामले में साथ आठ महीने की कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली में बैठे तंजानिया के नागरिक को उसकी भारतीय महिला साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ठगों ने ब्रिटेन की एक कंपनी के नाम पर ग्वालियर के व्यापारी से दवाओं के सेंपल मांगे और 49 लाख रुपये ठग लिए। वही पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की जानकारी में जुट गई है।
दरअसल ग्वालियर में रहने वाले विजय शर्मा फार्मा कारोबार से जुड़े हैं। 5 महीने पहले उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम लॉरेसएल्विस बताया और कहा कि वो ब्रिटेन की फार्मा कंपनी की प्रतिनिधि है उनकी कंपनी ओबेसिटी से जुडी हर्बल मेडिसन बनाती है यदि आप उसके लिए मटेरियल भारत से खरीदकर हमें भेजेंगे तो हम उस पर आपको 20 प्रतिशत कमीशन देंगे। उस महिला ने आंध्र प्रदेश की रंगारेड्डी फर्म से सेंपल खरीदने का सुझाव भी दिया।
विजय को व्यापार में लाभ दिखाई दिया तो उन्होंने रंगारेड्डी से 8 लाख रुपये का सेंपल ख़रीदा और दिल्ली जाकर कंपनी के प्रतिनिधि लूकस एडवर्ड से मिले। उसने सेंपल देखकर सहमती जताई। लेकिन कहा कि हम एक सेंपल से अप्रूवल नहीं दे सकते आपको 50 , 60 सेंपल लाने होंगे। यहां सुनकर विजय ग्वालियर वापस आये और करीब 49 लाख के सेंपल खरीदकर कंपनी के प्रतिनिधि को दे दिए। जब कुछ दिन तक कोई व्यापारिक हलचल नहीं दिखी तो विजय शर्मा को शक हुआ उन्होंने रंगारेड्डी फर्म को सर्च किया तो वहां फर्जी निकली। फिर उन्होंने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने जब मनी ट्रेड चैक किया तो वो कई खातों में जाता दिखाई दिया और जिन नंबरों से बात हुई वो दिल्ली की लोकेशन के मिले। कड़ियाँ जोड़ते हुए ग्वालियर की साइबर पुलिस दिल्ली के वसंत कुञ्ज पहुंची और वहां से उन्होने तंजानिया निवासी 29 साल के टेरी ओबो और मेरठ उत्तर प्रदेश की रहने वाली उसी महिला साथी वीनस रावत को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की जानकारी बताने में लग गई है।