Shorts Videos WebStories search

MP Crime : ग्वालियर में मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला

खबरीलाल Desk

MP Crime : ग्वालियर में मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला
whatsapp

Highlights

  • विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर मां,बेटा,बेटी ने मिलकर किया हमला।
  • मारपीट में एसआई हरेंद्र भदोरिया के आई चोट।
  • मंदिर पर पूजा पाठ करने के रोक-टोक पर हो रहा था लाल सिंह से विवाद।
  • पुलिस ने विमला नरवरिया, रामलाल नरवरिया, श्यामलाल नरवरिया और विमला की बेटी के खिलाफ किया पुलिस ने मामला दर्ज।
  • मारपीट का वीडियो आया सामने
  • जाति की लाइन बजरंगबली मंदिर के पास की घटना
  • हजीरा थाना क्षेत्र के देर रात का मामला।

MP Crime : ग्वालियर में मंदिर विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया। मां बेटी,और दो बेटों ने मिलकर एसआई पर हमला कर दिया मारपीट में एसआई को चोटें भी आई है। एसआई के साथ मारपीट का वीडियो भी आया सामने आया है। वही पुलिस ने मां बेटी सहित दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई की शुरू।

दरअसल ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस को सुचना मिली थी की बिरला नगर जाति की लाइन बजरंगबली मंदिर पर दो पक्ष में विवाद हो रहा है जिसकी सूचना पर हजीरा थाना के एसआई हरेंद्र भदोरिया अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे यह देखा की लालसिंह जाटव और विमला देवी नरवरिया के परिवार में मंदिर में आने जाने को लेकर विवाद हो रहा था जैसे ही एसआई हरेंद्र भदोरिया ने विवाद सुलझाने की कोशिश की तो विवाद कर रही महिला विमला देवी नरवरिया और उसकी बेटी बेबी और बेटा रामलाल और श्यामलाल नरवरिया ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर इस मारपीट में एसआई हरेंद्र भदोरिया के चोटे भी आई है वही एसआई के साथ पहुचे दो पुलिसकर्मियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

जिसके बाद पुलिस ने फरियादी लालसिंह जाटव की शिकायत पर महिला विमल नरवरिया,बेटी बेबी, और बेटे रामलाल और श्यामलाल के खिलाफ जाति सूचक गाली देना एवं मारपीट करने की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया वही एसआई हरेंद्र भदौरिया की शिकायत पर शासकीयकार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। वहीं थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर का कहना है यह लोग किसी को भी मंदिर पर पूजा नहीं करने देते थे हर किसी को मंदिर पर आने जाने से रोका करते थे इसकी शिकायत भी कई बार आ चुकी हैं। फिलहाल मां बेटी और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर इने गिरफ्तार कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!