Highlights
- विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर मां,बेटा,बेटी ने मिलकर किया हमला।
- मारपीट में एसआई हरेंद्र भदोरिया के आई चोट।
- मंदिर पर पूजा पाठ करने के रोक-टोक पर हो रहा था लाल सिंह से विवाद।
- पुलिस ने विमला नरवरिया, रामलाल नरवरिया, श्यामलाल नरवरिया और विमला की बेटी के खिलाफ किया पुलिस ने मामला दर्ज।
- मारपीट का वीडियो आया सामने
- जाति की लाइन बजरंगबली मंदिर के पास की घटना
- हजीरा थाना क्षेत्र के देर रात का मामला।
MP Crime : ग्वालियर में मंदिर विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया। मां बेटी,और दो बेटों ने मिलकर एसआई पर हमला कर दिया मारपीट में एसआई को चोटें भी आई है। एसआई के साथ मारपीट का वीडियो भी आया सामने आया है। वही पुलिस ने मां बेटी सहित दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई की शुरू।
ग्वालियर में मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला #INDvNZ #Kanguva #GalaMontes #yahyasinwar #Russia pic.twitter.com/9kDmwtAYoG
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 20, 2024
दरअसल ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस को सुचना मिली थी की बिरला नगर जाति की लाइन बजरंगबली मंदिर पर दो पक्ष में विवाद हो रहा है जिसकी सूचना पर हजीरा थाना के एसआई हरेंद्र भदोरिया अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे यह देखा की लालसिंह जाटव और विमला देवी नरवरिया के परिवार में मंदिर में आने जाने को लेकर विवाद हो रहा था जैसे ही एसआई हरेंद्र भदोरिया ने विवाद सुलझाने की कोशिश की तो विवाद कर रही महिला विमला देवी नरवरिया और उसकी बेटी बेबी और बेटा रामलाल और श्यामलाल नरवरिया ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर इस मारपीट में एसआई हरेंद्र भदोरिया के चोटे भी आई है वही एसआई के साथ पहुचे दो पुलिसकर्मियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
जिसके बाद पुलिस ने फरियादी लालसिंह जाटव की शिकायत पर महिला विमल नरवरिया,बेटी बेबी, और बेटे रामलाल और श्यामलाल के खिलाफ जाति सूचक गाली देना एवं मारपीट करने की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया वही एसआई हरेंद्र भदौरिया की शिकायत पर शासकीयकार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। वहीं थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर का कहना है यह लोग किसी को भी मंदिर पर पूजा नहीं करने देते थे हर किसी को मंदिर पर आने जाने से रोका करते थे इसकी शिकायत भी कई बार आ चुकी हैं। फिलहाल मां बेटी और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर इने गिरफ्तार कार्रवाई शुरू कर दी है।