Shorts Videos WebStories search

5 लाख की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगेहाथ गिरफ्तार

Sub Editor

5 लाख की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगेहाथ गिरफ्तार
whatsapp

Highlights

  • सड़क निर्माण बिल भुगतान के एवज में मांगी थी 15 लाख 50 हजार की रिश्वत
  • लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने कि कार्रवाई

खरगोन। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली पूर्व बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उपयंत्री को 5 लाख रुपए की बड़ी रकम बतौर रिश्वत के रुप में लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई के खिलाफ की गई है।

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल से मिली जानकारी अनुसार आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष यह शिकायत की थी कि उन्होंने मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान एवं निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण किया था। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत के रुप में मांगें जा रहे है।

उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया, शिकायत सही पाए जाने पर 23 अक्टूबर को आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। कार्रवाई में उपुअ दिनेशचन्द्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक विजय कुमार एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल है।

खरगोन
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!