- क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
- नामी गिरामी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल की न कली एसेसरीज जब्त
- कंपनी के नुमाइंदों की शिकायत पर कार्रवाई
- धाकड़ और तिरुपति एसेसरीज सेंटर पर छापा
- छापामार टीम को देखकर बाजार में मचा हड़कंप
- दो दुकानों में बड़ी मात्रा में मिली डुप्लीकेट एसेसरीज
- एप्पल के डुप्लीकेट चार्जर सहित मोबाइल के अन्य पार्टस शामिल
- दो लोगों को लिया हिरासत में
- महाराज बाड़ा स्थित टोपी बाजार में की गई कार्रवाई
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्यवाई करते हुए नामी – गिरामी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के डुप्लीकेट चार्जर और एसेसरीज बड़ी मात्रा में बरामद किए हैं। कंपनी के नुमाइंदों की शिकायत पर महाराज बाड़ा स्थित मोबाइल पार्ट्स की दो दुकानों पर दविश दी गई। दविश के दौरान टीम ने दुकान में से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। नामी गिरामी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के नुमाइंदों को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर के मोबाइल बाजार में बड़ी मात्रा में कंपनी के डुप्लीकेट चार्जर और एसेसरीज खपाई जा रही है।
इसी सूचना पर बुधवार शाम कंपनी के अधिकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे और महाराज बाड़ा स्थित टोपी बाजार की मोबाइल मार्केट से डुप्लीकेट सामग्री खपाए जाने की जानकारी दी। इसी के बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम ने टोपी बाजार मार्केट के कुछ मोबाइल स्टोर्स पर दविश दी तो मोबाइल मार्केट में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम तिरुपति और धाकड़ मोबाइल स्टोर्स पर पहुंची, जहां पर तलाशी में बड़ी मात्रा में एप्पल की डुप्लीकेट सामग्री मिली। टीम ने जब दुकान संचालकों से डुप्लीकेट सामग्री के बारे में जानना चाहा तो दोनों ही दुकानदार कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। दोनों ही दुकानों से टीम ने एप्पल के डुप्लीकेट चार्जर और अन्य सामग्री जब्त की है। क्राइम ब्रांच ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।