25.1bhopal

---Advertisement---

जमीन में दबा 15 टन कोयला पुलिस ने किया जप्त मामला दर्ज

जमीन के नीचे दबा कर रखे 15टन अवैध कोयला को पुलिस ने किया जप्त,3लाख का अवैध कोयला जप्त अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत दो अलग अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भण्डारण करने पर पुलिस ने ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

जमीन में दबा 15 टन कोयला पुलिस ने किया जप्त मामला दर्ज

जमीन के नीचे दबा कर रखे 15टन अवैध कोयला को पुलिस ने किया जप्त,3लाख का अवैध कोयला जप्त

अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत दो अलग अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भण्डारण करने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने अवैध रूप से 15 टन कोयला को जब्त कर एक आरोपी पर की कार्यवाही ।

भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश उइके ने बताए कि सूचना मिली कि संतोषी दफाई में राजेन्द्र कुमार प्रजापति अपने ईटा भट्टा के पास अवैध कोयला चोरी कर जमीन के नीचे दबा कर रखा है। सूचना पर दो अलग अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भण्डारण किया गया था । उक्त भण्डारण राजेंद्र कुमार प्रजापति पिता विजय कुमार प्रजापति उम्र 40 साल निवासी बजार दफाई वार्ड क्रमांक 11 भालूमाडा ने किए था। राजेन्द्र कुमार प्रजापति को धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया । कोयला के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही देने पर पुलिस ने 15 टन कोयला जब्त कर लिए, जिसकी कीमत 3 लाख रूपए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

आदित्य

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!