उमरिया जिले के पाली थानांतर्गत ग्राम अमिलिहा में आज दोपहर लवकेश पिता नारायण यादव उम्र 26 वर्ष निवासी अमलिहा के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया है। परिजन मांग कर रहे है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तुरन्त हो और कड़ी कार्यवाही हो।
दरअसल 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार की शाम चोखे खेरवार की दुकान के सामने ग्राम अमलिहा में आरोपी अजय यादव,सुमित यादव और भाई लाल ने मृतक लवकेश यादव को चाकुओ से गोदकर गंभीर घायल कर दिया।घायल लवकेश को जिला चिकित्सालय शहदोल में ईलाज के लिए लें जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान लवकेश की मौत हो गई।युवक की मौत के बाद परिजनों में अस्पताल परिसर में हंगामा काट दिया था।वही आज दोपहर पीएम पश्चात जब उन्हें शव सुपुर्द किया गया तो ग्राम अमिलिहा में चक्का जाम कर दिया गया है।
इस मामले में टीआई पाली मदन लाल मरावी ने बताया है कि तीनो आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।