Shajapur News : जानलेवा प्रतिबंधित चाइना डोर से बुजुर्ग व्यक्ति का कटा पैर  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Shajapur News : जानलेवा प्रतिबंधित चाइना डोर से बुजुर्ग व्यक्ति का कटा पैर 

खबरीलाल Desk

Shajapur News : जानलेवा प्रतिबंधित चाइना डोर से बुजुर्ग व्यक्ति का कटा पैर 

Shajapur News : मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रतिबंधित चाइना डोर  का उपयोग खुलेआम हो रहा है. आए दिन घटनाएं भी हो रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है. शाजापुर में महुपुरा नदी चौराहा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बलदेव निवासी काकड़ी का पैर चाइना डोर से कट गया। हादसे में बलदेव गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें ऑटो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Shajapur News : जानलेवा प्रतिबंधित चाइना डोर से बुजुर्ग व्यक्ति का कटा पैर 

हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि जिले में चाइना डोर प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी ऐसे हादसे होना प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। यह सवाल उठता है कि प्रशासन चाइना डोर के प्रतिबंध को लागू करने में असफल क्यों हो रहा है।इस हादसे के बाद, प्रशासन को चाइना डोर के प्रतिबंध को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा, लोगों को भी चाइना डोर के खतरों के बारे में जागरूक करना चाहिए.

खबरीलाल Desk