मध्य प्रदेश के मैहर जिले मेंट्रक चालक और एक कर चालक के बीच विवाद का मामला सामने आया है.दरअसल गोरसरी पहाड़ में ट्रक और कार की मारी टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरारहो गया.कर चालक के द्वारा भी ट्रक चालक का पीछा किया गया और उसे रोक कर कार सवार युवकों ने की मारपीट और रिवाल्वरतान दी सड़क पर ट्रक चालक के कनपटी पर पिस्टल,कार सवार एक युवक ने की दो बार हवाई फायर,इस दौरान भीड़ देकर कट्टे की नोक पर चालक को बैठा ले गए कार में कार सवार,सूचना पर पहुँची अमरपाटन पुलिस को देख ट्रक चालक को छोड़ा,पुलिस जांच में जुटी,कर मेंस्वर युवक ने पुलिस को भी दिखाया रौब दिखाया।
ट्रक चालक संजय केवट ने बताया कि ट्रक का ब्रेक नहीं लगने के कारण मेरे द्वारा कार में पीछे से टक्कर मार दी गई थी और कार चालक के द्वारा मुझे यहां रास्ते में रोका गया है.समरथ जैन के द्वारा मेरे साथ मारपीट भी की गई है और रिवाल्वर से फायर भी किया गया है.मेरे द्वारा यह घटना गोरसारी घाट में हुई है.तीन-चार लोगों ने मेरे साथ मारपीट की है.
केपी त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन ने बताया कि समरथ जैन जबलपुर के रहने वाले हैं.अपने परिवार के साथ सरसी आइलैंड घूमने के लिए गए हुए थे.वापस लौट के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 19 HA 4539 के चालक संजय केवट के द्वारा लापरवाही पूर्वक तक चल कर कार में पीछे ठोकर मार दिए हैं और ट्रक में ठोकर मारकर अमरपाटन की ओर फरार हो गए थे.समरथ जैन के द्वारा ट्रक का पीछा किया गया है.समरथ जैन के द्वारा ट्रक को पेट्रोल पंप के पास रोका गया है.उक्त समय गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए थे.समरथ जैन के द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर भी किए गए हैं और ट्रक चालक के साथ मारपीट भी कीगई है.समरथ जैन की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्व तक चलकर घटना कार्य करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. ट्रक चालक संजय केवट हैकी शिकायत पर समरथ जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.समरथ जैन के कब्जे से रिवाल्वर जप की गई है और ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है.