कुम्भ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है क्यों कहा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुनिए - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कुम्भ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है क्यों कहा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुनिए

Sub Editor

whatsapp

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अवनी विवाह बैंड बाजी के लिए मीडिया में खूब प्रसिद्ध है। हाल ही में कुंभ की जमीन को लेकर के आए बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया बड़े ही विरले अंदाज में प्रकट की है।कुछ दिन पहले मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरवेली ने महाकुंभ की कुछ भूमि को वफ्फ की भूमि बताता था

इन दिनों बागेश्वर सरकार उड़ीसा के जगन्नाथ पूरी 5 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम भी पर है इसी दौरान पूरी में एक श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे जहां बागेश्वर सरकार ने।

Khabarilal

कुछ दिन पहले कुम्भ की तैयारियों के दौरान इंडिया मुस्लिम जमता के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरवेली ने,कहा था कि महाकुंभ के मेले में जिस तरीखे से नागा संन्यासियों ने,अखाड़े परिषद, स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं उस प्रतिबंद पर अगर देखे तो खुद बो जो जिस जमीन के हिस्से पर बो तंबू,अखाड़े लगाए है,मेला लगा रहे हैं वो वफ्फ की जमीन है और वहां के मुसलमानों की जमीन है जिस बयान पर आज बागेश्वर पीठाधीश्वर ने जगन्नाथ पूरी में एक भागवत कथा में शामिल होने पहुचे थे जहां उन्होंने अपने आशीर्वचन के दौरान बागेश्वर सरकार बगैर किसी का नाम लिए हुए कहा कि कुछ दिन पहले किसी भाईसाब ने कुंभ की भूमि हैं तो बागेश्वर सरकार ने कहा कि उनसे कहदो की तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है। क्योंकि इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश से हुआ हैं भारत से नहीं हुआ और जो तुम्हारे पास हैं वो जमीन हमने तुम्हे दी है,और यह उदारता समझो है नहीं तुम्हारी कुछ है तो तुम्हारी अलग देश है,सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है जो बासुदेवहकुटुंभकम एक मात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को परिवार मानकर जीता है,इस दौरान मंच से बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमान को कुरान का ज्ञान है ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है लेकिन हिंदुओं के टूटने और बटने का एक ही कारण हे कि हिन्दुओं के बच्चों को न गीता का ज्ञान है न रामायण का ज्ञान है,अब हमें इंटेलीजेंस हिन्दू बनना है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!