Honor Killing : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। दरअसल एक बाप ने अपनी बेटी को गोली मारकर की हत्या कर दी है। उक्त हत्याकांड में आरोपी और उसका भतीजा शामिल होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी थी। तनु गुर्जर के पिता महेश गुर्जर शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। महेश गुर्जर हाईवे में ढाबा संचालित करते हैं । घर में शादी की तैयारी चल रही थी ।लेकिन उनकी बेटी इस शादी को लेकर के तैयार नहीं थी। देर रात हुए विवाद में महेश गुर्जर ने अपने भतीजे राहुल गुर्जर के साथ में मिलकर के बेटी को गोली मार दी।
तनु गुर्जर को अपनी मौत की आशंका पहले ही हो गई थी। उसे पहले ही शक हो गया था कि उसके घर वाले उसे जान से मार डालेंगे। तनु गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जिसमें तनु गुर्जर कहती हुई नजर आ रही है मेरा नाम तनु गुर्जर है मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है और मेरी मां का नाम ममता गुर्जर है। मैं ग्वालियर के आदर्श नगर की निवासी हूं। तनु गुर्जर ने आगे कहा है कि वह जिस लड़के से शादी करना चाह रही है उसे लड़की से शादी करने के लिए घर वालों ने पहले हां कर दी थी लेकिन अब मना कर रहे हैं। मेरे घरवाले मुझे दिल्ली मारते हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसकी मौत की जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद में तत्काल ग्वालियर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पिता महेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी का भतीजा राहुल गुर्जर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।