Umaria News : सीएम हेल्पलाइन में फर्जी 40 शिकायत करने वाला पहुँचा सलाखों के पीछे - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Umaria News : सीएम हेल्पलाइन में फर्जी 40 शिकायत करने वाला पहुँचा सलाखों के पीछे

खबरीलाल Desk

Umaria News : सीएम हेल्पलाइन में फर्जी 40 शिकायत करने वाला पहुँचा सलाखों के पीछे
whatsapp

वर्तमान समय में आमजन की समस्या के निराकरण हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण नवाचार में से एक सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराते है परन्तु धाना कोतवाली अन्तर्गत आरोपी द्वारा उक्त सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर मामले के फरियादी के विरुद्ध विभिन्न विभागों में फर्जी शिकायते दर्ज कराकर पैसे ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है।

मामले का विवरण- फरियादी पतन सेन उम्र 30 साल निवासी सुभाषगंज उमरिया द्वारा अनावेदक

अवधेश सेन निवासी उफरी के विरुद्ध थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आवेदक सुभाषगंज जिला उमरिया का रहने वाला है। सुभाषगंज में सगरा मंदिर रोड पर ट्रिपल एक्स मेन्स पार्लर नाम की भी दुकान है जिसे मैं 15 साल से संचालित कर रहा हूं उक्त दुकान को अनावेदक अवधेश सेन के द्वारा अवैध निर्माण बताकर मेरे विरूद्ध वन विभाग, राजस्व एवं नगर पालिका एवं अन्य विभागों में सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से झूठी शिकायत दर्ज कराकर मुझ आवेदक पर दबाव बनाकर शिकायत को बंद कराने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। आरोपी अवधेश सेन के द्वारा दिनांक 25.10.2024 को मुझपर दबाव बनाकर 3500 रुपये, दिनांक 05.12.2024 को 5000 रुपये, दिनांक 15.12.2024 को 10000 रुपये इस प्रकार कुल 18500 रुपये नगद जबरन मुझसे ऐंठ लिये गये। दिनांक 17.12.2024 को आरोपी अवधेश सेन के द्वारा सम्पूर्ण शिकायतों को वापिस लेने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी । आरोपी द्वारा झूठी शिकायत कर मुझे बदनाम किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी अवधेश सेन के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 25/2025 धारा 308(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले में अब तक की जांच पर पाया गया है कि आरोपी अवधेश सेन द्वारा विभिन्न लोगों को बदनाम करने एवं पैसे ऐठने के ऐवज से विभिन्न विभागों में लगभग 40 शिकायते सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तार आरोपी अवधेश सेन पिता अच्छेलाल सेन निवासी ग्राम उफरी थाना कोतवाली उमरिया।

Khabarilal
उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!