500 CCTV खंगालने के बाद शादी वाले घर में हुई 65 की चोरी का खुलासा नौकर निकला मास्टरमाइंड - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

500 CCTV खंगालने के बाद शादी वाले घर में हुई 65 की चोरी का खुलासा नौकर निकला मास्टरमाइंड

Sub Editor

500 CCTV खंगालने के बाद शादी वाले घर में हुई 65 की चोरी का खुलासा नौकर निकला मास्टरमाइंड
whatsapp

Highlights :

  • शादी के घर में 65 लाख रुपए की चोरी का खुलासा
  • तीन आरोपी गिरफ्तार
  • पुराना नौकर ही निकला मास्टरमाइंड
  • 500 सीसीटीवी खंगाल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
  • नौकर के साथियों के दिया था वारदात को अंजाम
  • दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की घटना
  • एसपी अमित कुमार ने किया खुलासा
  • चोरी के रुपए से बदमाशों ने चोरी करते ही खरीदे लिए दो आईफोन
  • ट्रेन से बड़ौदा भागे थे बदमाश
  • 10 लाख नकद सहित 65 लाख के जेवरात बरामद

रतलाम पुलिस ने शादी के घर में हुई 65 लाख रुपए की चोरी का 24 घंटे में ही खुलासा किया है। पुलिस ने 10 लाख रुपए नकद सहित 65 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात आरोपियों से बरामद किए है । दीनदयाल नगर में रहने वाले व्यापारी सुनील मूणत के घर यह पूरी वारदात हुई थी। जिनके बेटे की शादी थी। खुलासा करने की टीम में टीआई रविन्द्र दंडोतिया सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा अभिषेक पाठक शामिल रहे

खास बात है इस पूरी चोरी का मास्टरमाइंड घर का पुराना नौकर पवन ही निकला। जिसने अपने दो साथियों से, अपने ही पुराने मालिक सुनील मूणत के घर में चोरी करवाई थी । चोरी के समय पूरा परिवार घर में शादी की वजह से मैरिज गार्डन में मौजूद था जबकि आरोपी पवन भी मैरिज गार्डन में ही मौजूद था और मौके का फायदा उठाकर उसने अपने दो दोस्तों को, अपने ही पुराने मालिक के घर चोरी करने भिजवा दिया। यह बदमाश बीते 6 माह से अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे। यह बदमाश घर के पिछले हिस्से से कीचन कि खिड़की का कांच तोड़कर दाखिल हुए और बिना ताला तोड़े ही अलमारी में रखा 65 लाख का माल लेकर फरार हो गए।

Khabarilal

खास बात यह की पुलिस ने पूरे मामले में 500 सीसीटीवी खंगाल कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद ये बदमाश पहले बड़ौदा भागे , वहां से यह चोर इंदौर आ गए। जहां दो चोरों ने चोरी के पैसो से आईफोन प्रो 16 मोबाइल खरीदा। इन नौसिखिया चोरों को समझ ही नहीं आ रहा था कितने सारे रूपयो का आखिर करना क्या है। ये बदमाश उज्जैन भागने की फिराक थे में थे लेकिन घबराहट में मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठकर बड़ौदा पहुंच गए। जहां से लोग इंदौर आ गए। पुलिस की चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए नौ टीमों का गठन किया था जिन्होंने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसमें रतलाम बड़ौदा और इंदौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी भी शामिल है।

रतलाम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!