Bhind News Today : एक रेत माफिया ने दूसरे रेत माफिया के क्षेत्र में डाली रेट की ट्रॉली दोनों में हुआ विवाद। दरअसल मामला भिंड जिले की लहार का है। जहां दो रेत माफिया के बीच में हुआ मुंहबाद। एक रेत माफिया ने दूसरे रेत माफिया के क्षेत्र में 15 हजार रुपए की रेत की ट्राली उसके क्षेत्र में खाली कर दी जिसको लेकर अंशु शर्मा एवं प्रमोद चौहान के बीच में हुआ मुंहबाद जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।
प्रमोद चौहान ने अपनी बंदूक की नोक से लहार क्षेत्र में 15 हजार रुपए की रेत से भरी ट्रॉली बेच रहे हैं।
वही अंशु शर्मा रेत माफिया ने प्रमोद चौहान का विरोध किया और कहा कि आपने हमारे क्षेत्र में रेत की ट्राली कैसे डाल दिए हमारे ट्रैक्टर भरे हुए खड़े हैं हम क्या करेंगे।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा रेत माफियाओं पर तावरतोड़ कार्रवाई की जा रही है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि जो ट्राली रेत की 5 से 6 हजार रुपए में गिरती थी वह ट्रॉली आज 15 हजार रुपए मैं डाली जा रही है। कलेक्टर को फायदा हुआ या ना हुआ इससे आमजन को कोई परेशानी नहीं है। कलेक्टर की कार्रवाही से गरीब लोगों को रेत की ट्रॉली डलवाने पर 9 हजार रुपए अधिक देना पड़ रहा है।
सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया स्थानीय अधिकारियों को दे रहे हैं मोटी रकम इसीलिए स्थानीय लोग महंगे दामों में बेच रहे हैं रेत से भरी ट्राली। सूत्रों ने यह भी बताया कि अंशु शर्मा एवं प्रमोद चौहान लहार विधायक के खास बताए जा रहे है। शहर में लगे बैनरों में इन लोगों की फोटो नजर आती है। रेत माफिया अधिकारी एवं नेताओं को अपना बनाते हैं खास फिर धन की करते हैं उगाई। वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।