उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत बर्बादी के द्वारा गांव की बेटी प्रतिभा किरण योजना अतिथि विद्वानों का मानदेय भुगतान अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक के स्टेशनरी का प्रदाय को लेकर दीदी जारी किए गए हैं कहां गया है कि निबंध सर एवं पात्र पात्रता अनुसार समस्याओं में संबंधित को राशि का आहरण भुगतान कर दिया जाए।
समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने DDO की आईएफएमआईसी निकालकर चेक करें तथा विभिन्न योजनाओं बजट सरसों में आवंटित बजट अथवा ग्लोबल बजट का तत्काल नियमानुसार आहरण एवं भुगतान कर सुनिश्चित करें।