Shorts Videos WebStories search

Gwalior News : नगर निगम परिषद की बैठक में गर्माया आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर का मामला देखिए वीडियो

Correspondent

Gwalior News : नगर निगम परिषद की बैठक में गर्माया आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर का मामला देखिए वीडियो
whatsapp

Gwalior News : ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक एक बार फिर भारी हंगामे की बीच घिरी नजर आई,आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर को लेकर यह हंगामा हुआ,पक्ष-विपक्ष के बीच बढ़ते हंगामे को देख सभापति ने कल गुरुवार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल ग्वालियर में नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। परिषद में सबसे पहले विधायक प्रतिनिधि मदन लाल सोनी और नवनिर्वाचित पार्षद अंजली राजू पलैया का फूल माला पहनाकर सदन के पार्षदगणों ने स्वागत किया गया। इसके बाद निगम परिषद में आयोजित साधारण सम्मेलन की बैठक में बिंदु क्रमांक 01 आउटसोर्स मैन पॉवर उपलब्ध कराये जाने के टेंडर मामल के संबंध में जमकर हंगामा हुआ, मेयर इन काउंसिल द्वारा पारित संकल्प पर पुनर्विचार किये जाने के संबंध में चर्चा के बाद सभापति मनोज तोमर ने बिंदु पर बहुमत के आधार पर पुनर्विचार निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 2 और 8 पर चर्चा जारी रहते परिषद कल 6 फरवरी 2025 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Gwalior News
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।
error: RNVLive Content is protected !!