Shorts Videos WebStories search

शिकायतों की माला पहनकर सासंद समाधान शिविर में पहुंचा किसान 

Correspondent

शिकायतों की माला पहनकर सासंद समाधान शिविर में पहुंचा किसान 
whatsapp

खबरीलाल : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में रविवार को आयोजित सांसद समाधान शिविर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। ग्राम आवली के किसान विश्वविजय गिरी गोस्वामी शिकायतों की माला पहनकर शिविर में पहुंचे। शिविर में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राजपुर एसडीएम जितेंद्र पटेल, अंजड़ तहसीलदार बबली बर्डे समेत कई अधिकारी मौजूद थे। किसान ने बताया कि उनकी खेती का सीमांकन पटवारी द्वारा गलत किया गया। इस कारण पिछले चार साल से पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहा है।

गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार और सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत दर्ज कराई। पटवारी के पास भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन कहीं से समाधान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पटवारी को भगवान माना जाता है, लेकिन वही धोखा दे रहा है। इतनी शिकायतों के बाद भी पटवारी सिर्फ एक बार उनके खेत पर गया।

किसान ने शिविर में प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के जन समाधान शिविर का कोई औचित्य नहीं है। यहां सिर्फ आश्वासन मिलता है, समस्याओं का समाधान नहीं होता। इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। 

आज तक पटवारी हमारे खेत की तरफ गया भी नहीं कई पटवारी बदल चुके हैं मगर कोई पटवारी हमारे समस्या का समाधान नहीं कर रहा हैं। हमारी सुनवाई भी नहीं कर रहा है। हम पटवारी के ऑफिस कई बार गए मगर पटवारी हमसे सही मुंह बात भी नहीं करता। में आखिरी बार सांसद समाधान शिविर में शिकायत लेकर आया हूं। इसके बाद में अब कहीं पर भी नहीं जाऊंगा ना कोई शिकायत करूंगा। में पूरी तरह से निराश हो चुका हूं। मेरा भाई भी दो साल से परेशान है। पटवारी और बाबू मेरे भाई को भी परेशान कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मन निधि भी नहीं डाल रहे हैं। मुझे संसद से भी कोई उम्मीद नहीं है कि मेरी शिकायत का समाधान होगा।

बडवानी
Correspondent

मेरा नाम रिक्की सिंह हैं. छतरपुर जिले में दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ देने के बाद दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक सेवाएँ देने के बाद वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हूँ.डिजिटल मीडिया के इस युग में आप सब तक Khabarilal.net के माध्यम से खबरें पहुंचा रहा हूँ
error: RNVLive Content is protected !!