क्र./स्था-01/2025/6186 माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका क्रमांक 12065/2024 महेश कुमार त्रिवेदी विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य में दिये गये निर्देश दिनांक 06. 05.2024 तथा अवमानना याचिका क्रमांक 2309/2024 में दिनांक 05.11.2024 को दिये गये निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका/नगर परिषदों में पदस्थ निम्नलिखित प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार/ट्रेसर / टाईमकीपर को दिनांक 01.04.2024 की स्थिति में मध्यप्रदेश राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा (भरती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2015 के प्रावधान अनुसार दिनांक 30.01.2025 को आयोजित की गई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार उनके नाम के सम्मुख कॉलम-4 में उल्लेखित उपयंत्री संवर्ग के पद पर वेतनमान 9300-34800 ग्रेड-पे 3200 में पदोन्नत किया जाता है:-
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---