Shorts Videos WebStories search

अक्षय तृतीया 2025 आपके आसपास हो रहा है बालविवाह दें सूचना नाम रखा जाएगा गोपनीय नोट कर लीजिए नंबर

Sub Editor

अक्षय तृतीया 2025 आपके आसपास हो रहा है बालविवाह दें सूचना नाम रखा जाएगा गोपनीय नोट कर लीजिए नंबर
whatsapp

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम ने बताया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने एवं जनसामान्य की मानसिकता में बदलाव लाने के उद्देश्य से वर्ष 2013 से प्रदेश में लाडो अभियान प्रारम्भ किया गया था। अभियान अंतर्गत 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया विवाह मूहूर्त के अवसर पर सामूहिक विवाह संपन्न होते है जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है।

उन्होने कहा है कि विवाह पर निगरानी रखते हुए अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जैसे विद्याथियों में जागरूकता हेतु शिक्षा विभाग, शपथ (पंच/सरपंच/सचिव) हेतु पंचायत विभाग, रैली हेतु स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी के बच्चो हेतु शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग, गांवो में समूह में चर्चा स्व सहायता समूहों की दीदीयों अजीविका मिशन, बाल विवाह रोकने हेतु समस्त विभाग के सहयोग हेतु पुलिस विभाग व्दारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा है कि यदि जिले में कहीं कोई बाल विवाह होता है , उसकी सूचना वन स्टॉप सेंटर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में दी जा सकती है जिसका दूरभाष क्रमांक 07653- 292939 है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अक्षय तृतीया 2025
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।