Shorts Videos WebStories search

विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय उमरिया में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Content Writer

whatsapp

World Elder Abuse Awareness Day : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री विवेक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.06. 2025 को विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर तथा नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना, 2016 के उद्देश्यों के अनुरूप विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में माननीय अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री विवेक कुमार गुप्ता, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अहमद रजा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दीपक कुमार अग्रवाल, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्रीमती वीणा खलखो, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया श्री मोहन डावर, द्वितीय व्यहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्री सरफराज खान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बी०डी० दीक्षित, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता श्री सुरेश चंद्र मित्राणी, श्री दिनकर प्रसाद तिवारी, श्री विजय कुमार राय, श्री गजराज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्त श्री दिनेश प्रसाद त्रिपाठी, जिला उमरिया के वरिष्ठजन, कार्यालय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

उक्त शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर प्रकाश डालना है। उक्त कार्यक्रम में नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के विधिक सेवाएं योजना एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया जिला न्यायालय उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!