25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

चायनीज मांझे में फसी बच्ची गले मे लगे 7 टाँके

Dhar News : तमाम सख्तियों के बावजूद चाइना मांझे से पतंग उडाई जा रही हैं, मकर संक्रांति के पहले चायना डोर को प्रतिबंध करने को लेकर आदेश भी गृह मंत्री के द्वारा जारी किए गए थे। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Dhar News : तमाम सख्तियों के बावजूद चाइना मांझे से पतंग उडाई जा रही हैं, मकर संक्रांति के पहले चायना डोर को प्रतिबंध करने को लेकर आदेश भी गृह मंत्री के द्वारा जारी किए गए थे। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चायना डोर बेची जा रही है। इसी का नतीजा हैं कि पतंगबाजी में उपयोग आने वाले चाइना डोर के कारण ढाई साल की बच्ची घायल हो गई।

बाइक में आगे बैठी थी बच्ची

बच्चीं अपने माता व पिता के साथ घर से बाइक पर सवार होकर निकली थी। तभी अचानक रास्ते में बाइक पर आगे बैठी बच्चीं के गले में चायना डोर आ गई, इससे बच्चीं के गर्दन के समीप घाव हो गया। पिता ने तुरंत बाइक रोकी व बेटी के गले से डोर को हटाया व तुरंत समीप के शासकीय अस्पताल घायल बच्चीं को लेकर पहुंचा, हालांकि घाव की स्थिति को देखकर नालछा से बच्चीं को धार के लिए रेफर किया गया। शनिवार दोपहर के समय बच्चीं धार पहुंची, यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चीं को भर्ती कर लिया है।

हादसे में डर से सहमी

इधर हादसे के बाद बच्चीं बहुत डर गई तथा परिजनों की गोद में से नीचे नहीं उतर रही है। डॉक्टरों ने बच्चीं को गोदी में लेटा कर ही उपचार दिया व भर्ती करते हुए बॉटल चढा दी है। मासूम बच्ची की हालत देख परिजन भी घबरा गए थे

गले में लगाए 7 टांके

जिला अस्पताल में उपचार करने वाले डॉक्टर आशीष मिश्रा ने चर्चा में बताया कि बच्चीं को गंभीर स्थिति में परिजन लेकर आए थे, गर्दन के समीप करीब ढाई इंच का घाव डोर के कारण हुआ है। जिसके चलते उपचार देते हुए करीब 7 टांके टीम के द्वारा लगाए गए है। अभी उपचार देकर बच्चीं को चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती डॉक्टरों की निगरानी में किया गया है।l

error: NWSERVICES Content is protected !!