Shorts Videos WebStories search

कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रबंधक को थमा दिया कारण बताओ नोटिस

Sub Editor

whatsapp

कलेक्टर प्रीति यादव ने शुक्रवार को प्राथमिक सहकारी संस्था तनोड़िया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भावांतर पंजीयन की जानकारी तथा संस्था प्रबंधक संजय कारपेंटर द्वारा पोर्टल पर सुबह से कार्यवाही पूर्ण नहीं करने से किसानों के पंजीयन न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि भावांतर योजना सर्वाच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर ढ़िलाई क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक सहकारी संस्थाओं पर प्रतिदिन डेढ़ सौ कृषकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। पंजीयन के लिये संस्थाओं में उपस्थित होने वाले किसानों को वापस नहीं जाना पड़े, उनका पंजीयन उसी दिन किया जाए। पंजीयन में किसी प्रकार का टेक्नीकल ईशू होने पर तत्काल सूचना दी जाए, ताकि एनआईसी एवं ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट के माध्यम से समस्या दूर कर पंजीयन को सुचारू किया जाए।

पंजीयन केन्द्रों पर किसानों को अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े, पेयजल, बैठक एवं छांव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों की सुविधा की दृष्टि से कम्प्यूटर ऑपरेटर बढ़ाएं जाएं। कलेक्टर ने पंजीयन के लिये आएं कृषकों संवाद कर उन्हें भावांतर योजना के बारे में बताया और अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, तहसीलदार आगर श्री विजय सेनानी, संस्था प्रबंधक श्री परमार, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

आगर मालवा
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।