25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Viral Vedio : पेड़ को ठिकाने लगाते लगाते ठिकाने लग गई क्रेन

Viral Vedio : देशभर में जारी हादसों व अनहोनी की घटनाओं के बीच शहड़ोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक पेड़ को रास्ते से हटाने के दौरान देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह क्रेन ढह गई, जिसका ...

Photo of author

आदित्य

Viral Vedio : देशभर में जारी हादसों व अनहोनी की घटनाओं के बीच शहड़ोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक पेड़ को रास्ते से हटाने के दौरान देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह क्रेन ढह गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

इस दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर बाल बाल बचा गया, साथ ही तमाशबीन बने लोग भी बाल बाल बच गए , दरअसल ब्यौहारी में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इस दौरान रास्ते मे जो भी पेड़ है उन्हें क्रेन की मदद से हटाया जा रहा, ऐसा ही ब्यौहारी के गोदवाल तिराहे पर स्थित पेड़ को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था , उसी समय झटके से क्रेन पलट गई और पेड़ भी धराशायी हो गया।

See Video

शहड़ोल जिले के ब्यौहारी स्टेट हाइवे 9 में एमपीआरडीसी के द्वारा सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान जो भी पेड़ सामने आ रहे उन्हें उखाड़ फेंका जा रहा,सड़क चौड़ीकरण के दौरान ब्यौहारी के गोदवाल तिराहे के समीप एक पेड़ को क्रेन की मदद से ठिकाने लगाया जा रहा था, जिसे देखने लोगो वहां पहुचे थे, पेड़ कटाई के दौरान जैसे ही क्रेन की मदद से उस पेड़ को खींचा जा रहा था। उसी समय पेड़ धराशायी हो गया और झटके से जेसीबी पलट गई।

इस दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर बाल बाल बचा गया, साथ ही तमाशबीन बने लोग भी बाल बाल बच गए , पेड़ को हटाने के दौरान विशालकाय क्रेन देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

error: NWSERVICES Content is protected !!