Umaria Crime : फरियादी सक्षम पटेल पिता हनुमान पटेल निवासी शिवम कालोनी जिला शहडोल का थाना पाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 14.02.2023 को मै अपने साथी के साथ दोपहर करीब 01:00 बजे गढ़ मंदिर महरोई स्कूटी से गया था करीब 01.30 बजे स्कूटी से वापस आ रहा था गढ़ मंदिर तिराहे के पास पहुचे तो 04 लडके मो0सा0क्र0 MP 54 MA 8168 से आये और मेरी गाड़ी रोककर गाली देते हुवे मुझसे से 500/- रुपये ब मेरे दोस्त आय के गले से एक सोने की चैन कीमती 20000/- रूपये की लूट कर भाग गये है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्र. 61/23 धारा 392,294 ता. हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पाली को निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी पाली चौकी प्रभारी घुनघुटी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये पटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. MP 54 MA 8168 के वाहन स्वामी राकेश यादव से पूछताछ की गई जो उक्त मोटर सायकल पुत्र के द्वारा लेकर जाना बताया तत्काल राकेश यादव के पुत्र की तलाश कर उससे पूछताछ की गई जो अपने साथी धर्मेन्द्र यादव व अन्य दो साथियों के साथ मिल कर घटना कारित करना स्वीकार किया मामले मे सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर लूटी गई मसका नगदी 500/- रूपये सोने की चैन कीमती 20000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 क्र MP54MA 8168 व 03 नग मोबाइल कुल मसरुका 80000/- रूपये जप्त की गई है।
उत्कृष्ठ भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में उनि मनीष सिंह, सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सउनि जशन, प्रआर 77 विकाश चतुर्वेदी, प्रआर 26 गंगाराम, आर0 309 यासिर, आर 193 रामप्रसाद की सराहनी भूमिका रही।