Road Accident in Sagar : जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरख़डी गांव के पास पुलिया पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में की चीख पुकार मच गई,सड़क से गुजर रहे लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जानकारी के अनुसार सागर से बस क्रमांक CG -04 JC- 5534 सुबह 9:00 बजे सागर से जैसीनगर रवाना हुई थी बस 32 सीटर थी, जो ओवरलोड थी जिसमें बच्चे महिलाएं बुजुर्ग भी शामिल थे.
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज
यात्री और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का ड्राइवर बस को काफी तेज गति से चला रहा था और पुलिया के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई, बस में सवार करीब 20 लोग घायल हैं जिनमें से 5 लोग गंभीर घायल हैं, घायलों को बीएमसी और जैसीनगर रेफर किया गया है.