25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Vikas Yatra MP : जनजातीय कार्य मंत्री की अगुवाई में मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौगढ़ से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

Vikas Yatra MP : प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह की अगुवाई में मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौगढ़ से विकास यात्रा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर जन ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Vikas Yatra MP : प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह की अगुवाई में मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौगढ़ से विकास यात्रा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री द्वारा अमृत सरोवर , खेत तालाब आदि निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर रमेष मिश्रा, जन अभियान परिषद के खण्ड समन्वयक रवि शुक्ला, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोनिका सिन्हा, सरपंच फुल्ली बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Vikas Yatra MP : मालाचुआ में विकास यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बहनों को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी है। लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुषहाली लाने का काम करेगी। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जायेगे। इन पैसों का उपयोग महिलाएं घरेलू जीवन में उपयोग आने वाली सामग्रियों के खर्च सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जो शासकीय नौकरी में नही है अथवा आयकर दाता नही है , वे इस योजना के लिए पात्र होगी। योजना के तहत प्रक्रिया आगामी माह से प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप मजबूत करने के लिए  केंद्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही है। प्रदेष सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Milkha Singh of Umaria : उमरिया के मिल्खा सिंह के नाम से विख्यात यज्ञ नारायण ने अब तक जीतें हैं 140 गोल्ड मैडल

जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव गाँव से गुजरेगी जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना तथा जो पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है, स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है,। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन छात्र वृत्ति  दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें : Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान

यात्रा के दौरान योजनाओं में हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा।विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओ के हितलाभ वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें : Hang till Death : बलात्कार और हत्या के आरोपी फूफा को न्यायालय ने 84 दिन के ट्रायल में सुनाई फाँसी की सजा

Article By Aditya

follow me on Facebook

error: NWSERVICES Content is protected !!